Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र सुस्त, बंगाल में मतदाताओं का जोश हाई

11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं। सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। यहां पर अब तक 18.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

New Update
13 VOTE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं। सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। यहां पर अब तक 18.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

कहां कितनी हुई वोटिंग

    • महाराष्ट्र में 18.18%
    • गुजरात में 24.35%
    • यूपी 26.12%
    • असम 27.34%
    • बिहार 24.41%
    • छत्तीसगढ़ 29.90%
    • बंगाल 32.82%
    • कर्नाटक 24.48%
    • एमपी 30.21%