New Update
/anm-hindi/media/media_files/x8SiqcRppaXKhouDO0lU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश के भोपाल में आज मतदान करते ही एक महिला की किस्मत ऐसी चमकी कि उसे हीरे की अंगूठी उपहार में मिली। जी हां, पोलिंग बूथ पर लकी ड्रा निकाला गया था। लकी ड्रा में प्रेमवती कुशवाहा ने हीरे की अंगूठी जीती। बपंर वोटिंग के लिए लकी ड्रा ऑफर वोटर्स को दिया था। पहली बार पोलिंग बूथ पर ही 3 लकी ड्रा निकाले गए थे।