Lifestyle: लंबे और घने बाल चाहते हैं तो लगाएं आलू का पैक

जमीन से निकला आलू खाने के ही नही बल्कि यह सुन्दरता को बढ़ाने में भी उपयोगी है। आलू खाने मे ही स्वादिष्ट नही बल्कि इसके उपयोग से बालो की सुन्दरता को बढाया जा सकता है। तो आइये जानते है इस बारे में-

author-image
Kalyani Mandal
New Update
potatopack

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जमीन से निकला आलू खाने के ही नही बल्कि यह सुन्दरता को बढ़ाने में भी उपयोगी है। आलू खाने मे ही स्वादिष्ट नही बल्कि इसके उपयोग से बालो की सुन्दरता को बढाया जा सकता है। तो आइये जानते है इस बारे में-

रुसी से निजात पाने  के लिए- रूसी की समस्या से निजात पाने के लिए आप 1 या 2 आलू ले, फिर इन्हें पीसकर इनका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस में दही और नींबू मिला लें और इस पेस्ट को बालों में लगा लें। कुछ देर बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।



लंबे बालों के लिए- अगर आप लंबे बाल पाना चाहती हैं तो 2-3 आलू का रस निकाल लें।  फिर इसमें एक या दो चम्मच एलोवेरा जैल मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को तीस से चालीस मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें। जब बाल सूख जाए तो बालों को पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।