Lifestyle: सर्दियों में ऐसे करें हाथों की खास देखभाल

सर्दियों में त्वचा शुष्क हो जाता है। इस रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग मॉइस्चराइजिंग क्रीम और तेल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप सर्दियों में बेजान और रूखे हाथों से परेशान हैं तो उनकी देखभाल के लिए ये टिप्स याद रखें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hand care

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सर्दियों में त्वचा शुष्क हो जाता है। इस रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग मॉइस्चराइजिंग क्रीम और तेल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप सर्दियों में बेजान और रूखे हाथों से परेशान हैं तो उनकी देखभाल के लिए ये टिप्स याद रखें।

मॉइश्चराइजर है जरूरी- हाथों की स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। हमेशा अच्छे क्वालिटी का और ऐसा क्रीम या लोशन लगाएं जिसमे नारियल का तेल, शिया बटर, ग्लिसरीन जैसे नेचुरल तत्व हों। 

रात को लगाएं मॉइश्चराइजर - रात को सोने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। खासतौर पर नाखून और आसपास के हिस्से में। 

हाथों को ऐसे करें सुरक्षित- जब भी केमिकल वाले साबुन या फिर कोई दूसरे काम करने हो तो हाथों में ग्लव्स पहन लें। ये हाथों को सॉफ्ट बनाए रखेंगे और हाथों की नमी को खोने नहीं देंगे।