कुछ खास......ट्राई करें चॉकलेट मोमोज

आटे को छोटी-छोटी लोई बनाएं। हर एक लोई को पतला बेल लें इसके बाद बेली हुई लोई के बीच में चॉकलेट चिप्स रखकर मोमोज की शेप दें। मोमोज को स्टीमर में 10-15 मिनट तक पकाएं।

author-image
Sneha Singh
New Update
choco

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चॉकलेट खाना तो हर किसी को पसंद होता है वही हम आपके लिए आसान चॉकलेट मोमोज रेसिपी लेकर आए हैं। ये बनाने में भी आसान हैं और स्वाद में भी उतना ही लाजवाब। चॉकलेट मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, पानी, नमक और कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद आटे को गूंथ कर सॉफ्ट बना लें। आटे को छोटी-छोटी लोई बनाएं। हर एक लोई को पतला बेल लें इसके बाद बेली हुई लोई के बीच में चॉकलेट चिप्स रखकर मोमोज की शेप दें। मोमोज को स्टीमर में 10-15 मिनट तक पकाएं। उसके बाद चॉकलेट मोमोज खाने के लिए तैयार है। अब आप इन्हें सॉस या फिर हर्शी चॉकलेट के साथ खा सकते हैं।