New Update
/anm-hindi/media/media_files/H8i42MtzM52rqo3cHEeh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की। इसमें पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए।
सूचना के अनुसार आग उस समय लगी जब धुलेंडी पर्व मनाने के दौरान रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी दौरान पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। अचानक आग भभकी और ऊपर लगे फ्लैक्स को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि इसी फ्लेक्स का जलता हुआ हिस्सा नीचे आ गिरा। जिससे आग की चपेट में आकर पुजारी और सेवक झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#MadhyaPradesh महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लग गई। हादसे में पांच पुजारी समेत 13 लोग झुलसे हैं।#Holi2024#Ujjainpic.twitter.com/Kdn9THm6gp
— Versha Singh (@Vershasingh26) March 25, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)