/anm-hindi/media/media_files/1VkL23zTd7leWsfcgrxu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सफर के दौरान अक्सर आपने बस और ट्रेन में युवकों को लड़ाई झगड़े करते देखा होगा, लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता की लोकल ट्रेन में कुछ महिलाएं आपस में जमकर लड़ाई करती नजर आईं। महिला कोच में कुछ औरतों के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि सीधा लात-घूंसों तक जा पहुंची। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो रही है। अचानक ही महिलाएं एक दूसरे को चप्पल से मारने लगी। बात यही नहीं रूकी महिलाओं ने आपस में जमकर लात-घूंसों और थप्पड़ मारे।
#कोलकाता लोकल में आंटीयो की आपस में खूंखार भिड़त #Kolkata#Local#Train
(#MenToo#FakeCases#FalseCases#FalseCaseDay#JoinMensRights)pic.twitter.com/dszhC7rDoq
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)