बड़ा फेरबदल: ममता सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल

आदेश के मुताबिक, 1993 बैच की आईएएस अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) रोशनी सेन जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग की नयी एसीएस और परियोजना निदेशक, एडीएमआई होंगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
6mamata banerjee

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए आईएएस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 

प्रभात कुमार मिश्रा को दी गई वित्त विभाग की जिम्मेदारी

शुक्रवार रात जारी आदेश के अनुसार, 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रभात कुमार मिश्रा को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें योजना एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

मनोज पंत को मिली सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी

प्रभात कुमार मिश्रा पहले सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग देख रहे थे। साथ ही उन्हें जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग और एआईडीएम के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पंत को सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रोशनी सेन को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

1991 बैच के आईएएस अधिकारी पंत पहले योजना एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। 1993 बैच की अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रोशनी सेन जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग की नई एसीएस और एडीएमआई की परियोजना निदेशक हैं, पहले मिश्रा यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।