स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोयला तस्करी के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा पर एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। वही शिकायतकर्ता महिला का दावा है कि जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद उन्होंने कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी। अब इस मामले में कालीघाट थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आज विकास को फिर अलीपुर कोर्ट स्थित पोक्सो अदालत में पेश किया जायेगा।
बता दें कि कोयला और मवेशी तस्करी में सीबीआइ ने विकास को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर है लेकिन हर सप्ताह उसे सीबीआइ दफ्तर में हाजिरी देनी होती है।