New Update
/anm-hindi/media/media_files/xah7M7MKoSEve2nD1rhi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता (Kolkata) के धर्मतला ट्राम डिपो में ट्रांसजेंडर समुदाय (transgender community) के सदस्यों को हेरिटेज ट्राम ‘चैताली’ में एक दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja pandal) को सजाते देखा गया। पूजा समिति के आयोजकों में से एक ने बताया, “यह पहली बार हो रहा है। हम इसे कोलकाता एस्प्लेनेड ट्राम डिपो में कर रहे हैं।” उनका संघर्ष स्वीकृति के लिए है और उन्हें सहानुभूति की नहीं बल्कि सहानुभूति की जरूरत है। सायंतनी घोष ने बताया, “हम स्वीकृति चाहते हैं। हमारा संघर्ष स्वीकृति के लिए है…हमें सहानुभूति की जरूरत है, सहानुभूति की नहीं…दुर्गा मां सबके बीच रहती हैं। दुर्गा मां बहुत प्रतीकात्मक हैं।”