/anm-hindi/media/media_files/2024/12/03/45Bqj6ULo4Wv9nQjTuHv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश मुद्दे पर तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, "हमारा पड़ोसी देश बांग्लादेश है, जहां अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और उनकी हत्या की जा रही है। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है, जो हमारे पश्चिम बंगाल राज्य से जुड़ा हुआ है। हम अपील कर रहे हैं कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र से अपील करे कि बांग्लादेश में तुरंत शांति सेना भेजी जाए। भारत सरकार अभी पूरी तरह से चुप है, जिसका कारण वही जानते हैं। हमारी अपील है कि विदेश मंत्री संसद में आएं और हमें बांग्लादेश की ताजा स्थिति से अवगत कराएं। हमारे मुख्यमंत्री ने कल पश्चिम बंगाल विधानसभा में पारित किया कि भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, पश्चिम बंगाल सरकार उस निर्णय पर कायम रहेगी। हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।"
#WATCH | On the Bangladesh issue, TMC MP Sudeep Bandopadhyay says, "Our neighbouring country Bangladesh where the minorities and the Hindus are being tortured and being killed. Bangladesh is our neighbouring country attached to our state of West Bengal. We are making an appeal… pic.twitter.com/rrE1LBrXFY
— ANI (@ANI) December 3, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)