कालीघाट में काकू के पास ED: 10 जगहों पर चल रही है तलाशी

कालीघाट के काकू सुजयकृष्ण भद्रा को सुबह ईडी के अधिकारियों द्वारा तलाशी का सामना करना पड़ा। सुजयकृष्ण भद्र के घर के साथ साथ बेहाला के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

author-image
Kanak Shaw
20 May 2023
कालीघाट में काकू के पास ED: 10 जगहों पर चल रही है तलाशी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कालीघाट के काकू सुजयकृष्ण भद्रा को सुबह ईडी के अधिकारियों द्वारा तलाशी का सामना करना पड़ा। सुजयकृष्ण भद्र के घर के साथ साथ बेहाला के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल ईडी के अधिकारी सुजयकृष्ण भद्र से जुड़ी 10 जगहों की तलाशी ले रहे हैं। सुजयकृष्ण भद्र के दोस्त प्रणब दे भी तलाशी का सामना कर रहे हैं।