New Update
/anm-hindi/media/media_files/1Bb1TsBOJNVAfwkKjQmM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महालया के दिन तर्पण को लेकर शहर के 42 छोटे-बड़े गंगाघाटों पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि प्रमुख घाटों में बाजे कदमतला घाट, बाबू घाट, तख्ता घाट, प्रिंसेप घाट, बागबाजार घाट शामिल हैं। इनके अलावा अन्य छोटे घाटों पर भी पुलिस की तरफ से स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस के साथ डीएमजी की टीम नाव पर मौजूद रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस की तरफ से हर संभव तैयारी की गयी है।