New Update
/anm-hindi/media/media_files/zn1mnFOGCIBfULb1gVcg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोलकाता शहर में कसबार एक्रोपोलिस मॉल में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि आग सबसे पहले मॉल की चौथी मंजिल पर देखी गई थी, जहां एक 'फूड कोर्ट' है। शॉपिंग मॉल के उस हिस्से से सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। शॉपिंग मॉल में मौजूद आम लोगों में दहशत फैल गई।