आरजी कर हॉस्पिटल पर हमला, कौन है इसके पीछे ?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वारदात के विरोध में गुरुवार रात देश और राज्य के लाखो जगहों पर रात 11:55 बजे 'रिक्लेम द नाइट' नाम का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
RG Kar Attack

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वारदात के विरोध में गुरुवार रात देश और राज्य के लाखो जगहों पर रात 11:55 बजे 'रिक्लेम द नाइट' नाम का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। रात करीब 12 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज में उग्र भीड़ घुस गयी और जमकर तोड़फोड़ की, धरना दे रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई।

अस्पताल परिसर में जिस जगह प्रदर्शनकारी डॉक्टर धरना दे रहे थे, उस जगह पर भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कुर्सियां तोड़ी गईं, पंखे तोड़ दिए। इमरजेंसी वॉर्ड के अंदर खिड़की, बेड, सभी मेडिकल इक्विपमेंट तहस-नहस कर दिया। 

प्रणय दास, एक सुरक्षा गार्ड जो कल रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बर्बरता के समय ड्यूटी पर थे, ने कहा, "कल लगभग 1 बजे, 500-1000 लोग यहां आए। हमने यहां गेट बंद कर दिया था लेकिन उन्होंने इसे तोड़ दिया।" हम दूसरे गेट पर गए, लेकिन उन्होंने उसे भी तोड़ दिया। हममें से 10-12 लोग थे। उन्होंने कंप्यूटर से लेकर सीसीटीवी कैमरे तक सब कुछ तोड़ दिया।"