New Update
/anm-hindi/media/media_files/t4Tn7PK3umWaLYOuBnJw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या मामले को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ''डॉक्टर माफिया और ड्रग माफिया दोनों शामिल हैं। उस लड़की को डॉक्टरों ने ही मारा था और उत्तराखंड और बिहार में भी रेप की खबरें आ रही हैं। ऐसे मामलों में कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि ऐसे अपराधियों को टिकट (चुनाव लड़ने के लिए) दिया जा रहा है।”
VIDEO | Kolkata doctor rape-murder case: "Both doctor mafia and drugs mafia are involved in this... That girl was killed by doctors only, and rapes are also being reported in Uttarakhand and Bihar. No speedy trails are being conducted in such cases, while such criminals are being… pic.twitter.com/r6dm9d83Qn
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2024