/anm-hindi/media/media_files/2024/12/03/oZigHY0hvEgngj8CuaJ8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अडानी मुद्दे पर संसद में भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन में तृणमूल के शामिल न होने पर भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा, "आप गठबंधन की स्थिति देख सकते हैं। कांग्रेस के पास अब एक ही जगह है- संसद का गेट या सदन को चलने न देना। यही कांग्रेस का एजेंडा है। कोई नहीं जानता कि टीएमसी कब और कहां जाएगी...ममता बनर्जी चाहती थीं कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस गठबंधन का चेहरा बनें। उन्होंने उन्हें देश का पीएम बनाने का प्रस्ताव दिया था। उसी मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान में अब टीएमसी शामिल नहीं है। यह सब अब एक नाटक है। वे लोकतंत्र की मर्यादा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।"
#WATCH | On TMC not joining INDIA Alliance's protest in Parliament over Adani matter, BJP MP Samik Bhattacharya says, "You can see the condition of the alliance. Sometimes TMC is missing, and sometimes AAP is missing. Wherever Congress goes to people, public rejects them there.… pic.twitter.com/c5RNDm1mt5
— ANI (@ANI) December 3, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)