Kalyani Mandal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/n3CT3NSjxCboEykIr4fv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फेरीवालों के मुद्दे पर बैठक की।
ममता ने बताया, 'हम कोलकाता में हॉकर कमेटी से बात करेंगे और हॉकरों के पुनर्वास के लिए काम करेंगे। उन्हें अपना सामान रखने के लिए राज्य रंग के वाहन उपलब्ध कराने होंगे। एक समर्पित भवन होना चाहिए। हर जिले में यह व्यवस्था होगी। 'बाजार के पास एक इमारत होनी चाहिए जहां अग्निशमन व्यवस्था हो। '