/anm-hindi/media/media_files/iWCsZUnmJQnafJzUAqc4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महुआ मोइत्रा ने कहा कि इस भयावह रेप के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। 150 ग्राम का सीमन होने की रिपोर्ट भ्रामक है। ऑटोप्सी के लिए लिए गए रिप्रोडक्टिव पार्ट का वजन 150 ग्राम है। ट्रेनी डॉक्टर की ऑटोप्सी और पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों और जूडिशियल मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियो रेकॉर्डिंग की गई। उन्होंने कहा कि क्राइम सीन से छेड़छाड़ करने के लिए कंस्ट्रक्शन करने की खबरें भी गलत हैं। क्राइम होने के बाद जगह को सील कर दिया गया था। जब हेल्थ सेक्रेटरी डॉक्टर और स्टूडेंट से मिलने गए तब छात्रों ने टॉयलेट बनाने की गुहार लगाई, इसलिए रेस्ट रूम में काम किया गया।
Urging media to be responsible while reporting. Genuine concerns need to be addressed. Fake news needs to be busted. @MamataOfficialpic.twitter.com/nljhAbDMkk
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 16, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)