New Update
/anm-hindi/media/media_files/O2aDVGk2tRE6lv4LQl34.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सरकारी क्षेत्र की दिग्गज जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) इस समय विश्व का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड है। 2024 की ब्रांड फाइनेंस इंश्योर-100 रिपोर्ट में बताया गया कि एलआईसी का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब अमरीकी डॉलर पर मजबूत बना हुआ है। ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स के सूचकांक में 88.3 अंक तथा ब्रांड शक्ति में AAA की रेटिंग के साथ यह बांड शीर्ष पर है।