/anm-hindi/media/media_files/fGjtlpEwUfMeu0c4Fzpw.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: डीए आंदोलन (da movement) की आंच अब कालीघाट (Kalighat) तक पहुंच रही है। सरकारी कर्मचारियों अब डीए बकाया की मांग को लेकर हरीश मुखर्जी स्ट्रीट स्थित ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)-अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के घर तक मार्च करने की तैयारी में है। जुलूस समर्थक राज्य के विभिन्न हिस्सों से सियालदह-हावड़ा स्टेशन होते हुए कोलकाता (kolkata) पहुंच चुके हैं। वे हाजरा चौराहे पर जमा हो रहे हैं। जुलुस वहीं से शुरू होगी। इस बीच पुलिस-प्राशन (police) भी अलर्ट (alert) हो गया है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस कर्मी सक्रिय हैं। हालांकि, अदालत ने जुलूस की अनुमति देते हुए इसे शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ने को कहा है। जुलूस से कोई भड़काऊ टिप्पणी या अपशब्द नहीं कहे जा सकते। ऐसे में डीए आंदोलन के 100वें दिन के आंदोलन को लेकर गर्मी बढ़ती जा रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/24cb533e-97b.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)