स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गुप्त जानकारी के आधार पर Kolkata Police के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने महानगर के बाबूघाट बस स्टैंड के पास से संदेह के आधार पर दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। उनके बैग खोलकर देखते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। बैग से 500-500 Note के 600 नोट मिले। जांच करने पर सभी नोट नकली निकला। इसके बाद मालदह के दोनों जाली नोट सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद रेजाउल करीम उर्फ राजीव (28) और शेख जमीरूल उर्फ जमीर (25) बताये गये हैं।