Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/nCQcck80Da6n6WiejuKs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट में क्रॉसिंग के पास पार्क सेंटर नामक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंच गई। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, रेस्टोरेंट की रसोई में आग लगने से यह अग्निकांड हुआ। हालांकि इस अग्निकांड में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
#WATCH | West Bengal: Fire breaks out at a restaurant in Park Street, Kolkata. Several fire tenders have reached the spot to extinguish the fire. Details awaited pic.twitter.com/KrnnMCZGnO
— ANI (@ANI) June 11, 2024