/anm-hindi/media/media_files/BexUjwQQBOvHVFf40AhC.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे देख सोशल मीडिया फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या का रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ अभी तक सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि हार्दिक जब गेंदबाजी करने के लिए आए थे, इस दौरान रोहित और बुमराह हार्दिक को कुछ समझा रहे थे।
हार्दिक पांड्या का रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा था कि वह किसी की भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। हार्दिक दोनों दिग्गजों की बात इग्नोर करके वहां से चले गए। इसके बाद भी बुमराह और रोहित शर्मा हार्दिक की ओर इशारा करके नाराजगी जता रहे थे। इस वीडियो में देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की बात से सहमत नहीं हो रहे हैं।
Mumbai Indians team is no more #ONEFAMILY
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 24, 2024
This team has completely broken.
Nothing looking good Between Hardik Pandya, Rohit Sharma and Jasprit Bumrah in this. pic.twitter.com/BslDBSo8cs
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)