New Update
/anm-hindi/media/media_files/9RE5f3hlDcgAqhEYQ2Z0.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) प्रतिवर्ष अक्तूबर महीने के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। 2023 में विश्व दृष्टि दिवस 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन के माध्यम से दुनिया भर में लोगों को आँखों की देखभाल और दृष्टि संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दृष्टि संरक्षण के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया जाता है।
विश्व दृष्टि दिवस की हर साल एक खास थीम होती है। इस वर्ष दृष्टि दिवस 2023 की थीम 'Living with an RMD at all stages of life' है। आरएमडी का अर्थ रेटिकुलर मैक्युलर डीजेनेरेशन से है।