Ajab Gajab: शौक बना मुसीबत....VIDEO

अपने शौक के चक्कर में कुछ लोग ऐसा कर देते है, जो उनके लिए ही बाद में मुसीबत बन जाता है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रिया की रहने वाली विएना वुएरस्टेल नामक महिला का भी नाम जुड़ गया है, जो कि पेशे से एक मॉडल हैं।

shok bna musibat

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपने शौक के चक्कर में कुछ लोग ऐसा कर देते है, जो उनके लिए ही बाद में मुसीबत बन जाता है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रिया की रहने वाली विएना वुएरस्टेल नामक महिला का भी नाम जुड़ गया है, जो कि पेशे से एक मॉडल हैं।

विएना ने 'यूरोप की सबसे बड़े होंठ वाली महिला' बनने के चक्कर में लगभग 13 लाख रुपये खर्च करके सर्जरी करवाई, लेकिन अब उन्हें खाने-पीने में दिक्कत होती है। इसके बावजूद मॉडल का सर्जरी रोकने का कोई इरादा नहीं है। विएना ने कहा, "मैं यूरोप में सबसे बड़े होंठ चाहती हूं। मैं अपने बड़े होंठों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और वास्तव में खुश हूं। मैं हमेशा उन्हें इसी तरह चाहती थी।"