/anm-hindi/media/media_files/BAaInWYZ0nWBQSVBhLZD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही इस्लामाबाद शहर में तनातनी का माहौल है। शहर में माहौल खराब होने की आशंका के बीच करीब 30 पीटीआई समर्थकों को इस्लामाबाद पुलिस ने कश्मीर हाईवे से गिरफ्तार किया है। इसी बिच इमरान खान का कई वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे इमरान खान की गिरफ़्तारी का मंजर साफ़ देखने को मिल रहा है।
वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान एक कागज पर साइन कर रहे हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है जब इमरान 7 मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट के बायोमेट्रिक रूम में थे। तभी इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पाक रेंजर्स शीशा तोड़कर अंदर घुस गए।
عمران خان انسداد دہشت گردی عدالت پہنچ گئے،عمران خان 7 مقدمات میں ضمانت کی درخواست دائر کریں گے#BehindYouSkipperpic.twitter.com/Ri75Xh0weq
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान बायोमेट्रिक रूम में बैठे थे तभी पाक रेंजर्स ने उस रूम का शीशा तोड़ा और जबरन तरीके से पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया।
This is not a time for despondency. @ImranKhanPTI has no room for defeatism.
— Javed Hassan (@javedhassan) May 9, 2023
Get strength from the example of the great man. Look how calmly he sits through the mayhem created by the goons who’ve come to abduct him.
He stands taller as they fall lower.
#نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤpic.twitter.com/EnEWsalZpg
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)