कोरोना के बाद एक बार फिर से चेतावनी

इसको लेकर चीन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बच्चों (children) में मोइकोप्लाजमा (mycoplasma) के कारण फैले निमोनिया (pneumonia) में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Warning

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के बाद अब चीन के लोग सांस की बीमारी  से जूझ रहे है। चीन (China) में फैली सांस की बीमारी का दायरा और बड़ा हो सकता है। इसको लेकर चीन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बच्चों (children) में मोइकोप्लाजमा (mycoplasma) के कारण फैले निमोनिया (pneumonia) में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। चीन ने फीवर क्लीनिक (fever clinics) की संख्या में इजाफा किया है जिससे मरीजों को समय रहते बेहतर उपचार मिल सके।