म्यांमार में फिर भड़की हिंसा

म्यांमार की सेना उन इलाकों को दोबारा से अपने कंट्रोल में लाने के लिए अब ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक (airstrikes) कर रही है। जिसके कारण वहां से हजारों लोग जान बचाने के लिए भारत की सीमा (Indian border) में घुस रहे हैं। 

author-image
Sneha Singh
16 Nov 2023
New Update
Violence

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: म्यांमार (Myanmar) में एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे है। वहा के कई इलाकों पर सेना विरोधी मिलिटेंट ग्रुप्स (militant groups) ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद उन क्षेत्रों मे म्यांमार प्रशासन का अधिकार खत्म हो गया है। म्यांमार की सेना उन इलाकों को दोबारा से अपने कंट्रोल में लाने के लिए अब ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक (airstrikes) कर रही है। जिसके कारण वहां से हजारों लोग जान बचाने के लिए भारत की सीमा (Indian border) में घुस रहे हैं।