New Update
/anm-hindi/media/media_files/9zfux0nl6TG3WPYCouVf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा ठेले पर केले बेचने निकला था, तभी भीड़ ने उसके सभी केले जबरन ठेले से उठा लिए। बच्चा बार-बार गुहार कर रहा है, मगर बच्चे की कोई नहीं सुन रहा था। सभी लोग केले लूटने में लगे हुए थे। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। यूज़र्स कह रहे हैं- बच्चे के साथ गलत हो रहा है।
A Mob in Pakistan steal from a kid selling bananas on his donkey cart 😳 pic.twitter.com/zSCQo4ILU4
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 7, 2023