/anm-hindi/media/media_files/oX66w9RIpVWdwGWkSJlW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के एक अशांत कबायली जिले में एक इस्लामी राजनीतिक दल के सम्मेलन में एक आत्मघाती हमले ने झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के कई वीडियो सामने आये हैं।
Bajaur blast footage...
It's a failure of security#Bajaur#blast#Pakistan@suddafchaudrypic.twitter.com/I7awaaMwT2
एक वीडियो (Pakistan Bomb Blast Video) में देखा जा सकता है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (Ulema Islam-Fazl) का कार्यक्रम चल रहा है। मंच पर नेता हैं और आसपास काफी लोग जमा हैं। ये तकरीबन 500 लोगों की भीड़ होगी। मंच पर नेता बोल रहे हैं। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, इसी दौरान जोरदार धमाका (Pakistan bomb blast) होता है और भयंकर अफरातफरी मच जाती है। लोग इधर उधर भागते हैं, लेकिन जान बचाने का मौका ही नहीं मिला। विस्फोट की चपेट में दर्जनों लोग घायल हुए और दर्जनों की मौके पर ही मौत हो गई। अब तक 50 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 200 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Extremely graphic
Breaking 🚨🚨🚨🚨
Moment of explosion:
Bajaur Jamiat Ulema-e-Islam Workers Convention Blasts video released‼️ pic.twitter.com/bKeTSrrlvj
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)