New Update
/anm-hindi/media/media_files/q82FpvEqgHCsb0sLLT5U.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ब्रिटेन की एक नर्स को सात नवजात बच्चों की हत्या करने और छह अन्य की हत्या करने की कोशिश करने का दोषी पाया गया। कोर्ट शुक्रवार को कहा, नर्स को 21 अगस्तको मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। दोषी पाई गई नर्स लूसी लेटबी 33 साल की है। उस पर जिन बच्चों की हत्या का जुर्म साबित हुआ, उनमें अधिकतर या तो बीमार थे या समय से पहले पैदा हुए थे।