New Update
/anm-hindi/media/media_files/fiL6zOrA2h0AW5XdwnzH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) का आज 9वां दिन है। दिन-ब-दिन ये जंग और भीषण होती जा रही है। इजरायली सेना (sraeli army) गाजा (Gaza) में टैंकों और हथियारों के साथ दाखिल हो चुकी है। इजरायल हमास के खात्मे के लिए लगातार हमले कर रहा है। जिसके कारण दोनों तरफ जिंदगियां तबाह हो रही हैं।