दुनिया ने देखा 'बमों का किंग'!

इस बम का नाम था जाप बॉम्बा (Jap Bomba)। इसका कोड नेम इवान (Ivan) है और आधिकारिक तौर पर इसको प्रोडक्ट 602 कहा जाता है। दरअसल अमेरिका (America) को जवाब देने के लिए इसे बनाया गया था। इसको रूस के बमों का किंग (king of bombs) कहा जाता है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
bomb 1.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोवियत संघ ने आज के दिन यानी 60 बरस पहले दुनिया का सबसे ताकतवर एटम बम (powerful atom bomb) का परीक्षण कर सबको हिलाकर रख दिया था। यह अकेला बम इतना ताकतवर था कि पूरे शहर को मलबे में तब्दील कर सकता है। इस बम का नाम था जाप बॉम्बा (Jap Bomba)। इसका कोड नेम इवान (Ivan) है और आधिकारिक तौर पर इसको प्रोडक्ट 602 कहा जाता है। दरअसल अमेरिका (America) को जवाब देने के लिए इसे बनाया गया था। इसको रूस के बमों का किंग (king of bombs) कहा जाता है।