इंटरनेट पर वायरल हो रहा रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

अमेरिका में एक कार के इंजन में फंसे नन्हें से डॉगी की जान मुश्किल में पड़ गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी चतुराई और तत्परता से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर इस डॉगी के रेस्क्यू का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
viral video

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये कहावत बिल्कुल ठीक बैठ रही है हाल ही में वायरल इस वीडियो पर (viral video))। दरअसल, अमेरिका (America) में एक कार के इंजन में फंसे नन्हें से डॉगी (dog rescue) की जान मुश्किल में पड़ गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी चतुराई और तत्परता से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर इस डॉगी के रेस्क्यू का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। 

अमेरिका में कार के इंजन कम्पार्टमेंट में फंसे इस डॉगी ने 30 मील तक का सफर इसी तरह फंसे हुए तय कर लिया। ये डॉगी इंजन के डिब्बे में चढ़ गया, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। कार का ड्राइवर इस बात से अंजान था और उसने इसी स्थिति में कंसास से मिसौरी की लगभग 30 मील की यात्रा भी पूरी कर ली। एक पोस्ट के अनुसार, कुत्ते को एक डिजिटल रिपोर्टर और कैनसस सिटी रॉयल्स के होस्ट कैरी गिलास्पी ने देखा। गाड़ी से आ रही आवाज को सुनकर जब उन्होंने चेक किया तो पाया कि इंजन में एक कुत्ता फंसा हुआ है। 

इसके बाद कार के मालिक एशले न्यूमैन को पार्किंग में बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद डॉगी को बाहर निकाला गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, डॉगी को पानी पिलाया गया और उसका जरूरी इलाज किया गया। फिलहाल बॉनबॉन नाम के इस डॉगी को कैनसस सिटी पेट प्रोजेक्ट में ले जाया गया है।