रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेल से न्यूयॉर्क उड़ा विमान

रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी के एक बोइंग-787 विमान ने मंगलवार को लंदन के हीथ्रो से न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट तक का सफल सफर सस्टेनेबल ईंधन से किया। इस ईंधन में खाने का तेल भी शामिल होता है।

author-image
Sneha Singh
New Update
cooking oil

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रसोई में भोजन पकाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तेल से विमान भी उड़ सकता है। यह एक हैरान कर देने वाली बात है और ऐसा ही संभव कर दिखाया है सर रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने। रिचर्ड ब्रैनसन अरबपति हैं और उनकी वर्जिन अटलांटिक (Virgin Atlantic) नाम की कंपनी है। रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी के एक बोइंग-787 विमान ने मंगलवार को लंदन के हीथ्रो से न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट तक का सफल सफर सस्टेनेबल ईंधन से किया। इस ईंधन में खाने का तेल भी शामिल होता है। लंदन से न्यूयॉर्क के बीच विशाल अटलांटिक महासागर है और इसके ऊपर से विमानों की उड़ान काफी कठिन मानी जाती है।