New Update
/anm-hindi/media/media_files/pFELCRrQQlNKILN8ToYR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमेरिका (America) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ डॉक्टरों (doctors) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। यह दुनिया में अब तक का दूसरा मौका है, जब किसी इंसान के शरीर में सूअर का अंग लगाया गया हो। दरअसल, 58 वर्षीय एक व्यक्ति का सफल हार्ट ट्रांसप्लांट (heart transplant) किया गया। इस हार्ट ट्रांसप्लांट में मरते हुए शख्स के शरीर में सूअर का दिल प्रत्यारोपित किया गया। वही डॉक्टरों का कहना है कि यह मेडिकल फील्ड (medical field) में नया मील का पत्थर साबित होगा।