पोस्टमार्टम हाउस से मानव अंगों की तस्करी

जांच एजेंसियों को जब इस मामले की भनक लगी तो गिरफ्तार कर लिया। स्‍कॉट ने 2 दिमाग, एक खोपड़ी, 3 हार्ट, त्वचा का एक बड़ा टुकड़ा, हाथ की त्‍वचा और एक फेफड़ा 1600 डॉलर यानी तकरीबन 1.3 लाख में दिए।

author-image
Sneha Singh
New Update
murdaghar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मानव अंगों की तस्‍करी पर पूरी दुनिया में पाबंदी है। कोई भी इसे खरीद-बेच नहीं सकता। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। अमेरिका के अर्कांसस की रहने वाली 36 वर्षीय कैंडेस चैपमैन स्कॉट सेंट्रल मोर्चरी सर्विसेज में काम करती थी। शवों का दाह संस्‍कार करना, पोस्‍टमार्टम में निकले बॉडी पार्ट्स पर केमिकल लगाना उसकी जिम्‍मेदारी थी। मुर्दाघर में काम करने वाली एक मह‍िला पोस्‍टमार्टम के लिए आए अंगों को चुराकर बेचने लगी। बेचने के लिए उसने फेसबुक पर एक शख्‍स को तलाशा और उसकी डिमांड के हिसाब से अंग मुहैया कराने लगी। जांच एजेंसियों को जब इस मामले की भनक लगी तो गिरफ्तार कर लिया। स्‍कॉट ने 2 दिमाग, एक खोपड़ी, 3 हार्ट, त्वचा का एक बड़ा टुकड़ा, हाथ की त्‍वचा और एक फेफड़ा 1600 डॉलर यानी तकरीबन 1.3 लाख में दिए।