Russia Victory Day: रूस ने 'विक्ट्री डे परेड' पर खूब दिखाई ताकत

विक्ट्री डे परेड के बहाने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने दुनिया के साथ-साथ यूक्रेन (ukraine) को अपनी सैन्य ताकत दिखाई है। परेड के दौरान रूसी टैंकों के साथ-साथ रूसी मिसाइलों (missile) का भी प्रदर्शन किया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Russia Victory Day

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानि मंगलवार को रूस ने ड्रोन हमलों के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) का आयोजन किया। इस दौरान रूसी सेना ने हथियारों के साथ परेड (parade) में भाग लिया। विक्ट्री डे परेड के बहाने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने दुनिया के साथ-साथ यूक्रेन (ukraine) को अपनी सैन्य ताकत दिखाई है। परेड के दौरान रूसी टैंकों के साथ-साथ रूसी मिसाइलों (missile) का भी प्रदर्शन किया गया। वहीं परेड में अपने भाषण में पुतिन दुश्मनों पर खूब बरसे। पुतिन ने कहा कि 'हमने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को खदेड़ दिया है, हम डोनबास के निवासियों की रक्षा करेंगे, हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।