New Update
/anm-hindi/media/media_files/j6R4iGIIOXb88F57WbBg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज भारत न सिर्फ अंतरिक्ष में बल्कि चांद पर भी पहुंच चुका है और अब मंगल, शुक्र के साथ-साथ सूरज पर भी जाने की तैयारी चल रही है। इधर हम Chandrayaan-3 की बातें कर रहे हैं, सूरज पर जाने के बारे में सोच रहे हैं और उधर पाकिस्तान में एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है। हम सभी जानते हैं और साइंस की किताबों में पढ़ते आए हैं कि पृथ्वी गोल है, लेकिन एक पाकिस्तानी लड़के ने इसे झूठा साबित कर दिया है। उसने ऐसी-ऐसी बातें बताई है कि चारों तरफ न सिर्फ उसकी बल्कि पूरे पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था की थू-थू होने लगी है।
I burned my Science books after hearing this upcoming madrasa scientist from Pakistan. pic.twitter.com/y3CJFmvNmF
— Krishna (@Atheist_Krishna) August 27, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)