स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी - पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों को रोके जाने पर हुई झड़पों में इस्लामाबाद में अब तक सुरक्षा बलों के छह जवान मारे गए हैं। हिंसा में 100 से अधिक सैनिक घायल होने की खबर है। इस स्थिति के बीच अब पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी है और उसे उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए हैं।