New Update
/anm-hindi/media/media_files/HBCSy4FV93gWBESJJCnl.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मियांवली में सेना के एयरबेस पर शनिवार सुबह हमला हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ आतंकी अल-सुबह ही सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद गए। इस घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी देखी जा सकती है। हालांकि, इन वीडियोज की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से तीन को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया। हालांकि, तीन आतंकी अभी भी बेस पर ही छिपे हैं। इस हमले में एयरक्राफ्ट के फ्यूलिंग टैंक ध्वस्त हो गए।
Terrorists attack on the Pakistan Air Force base in Mianwali. #PAF#Mianwali
— عبا٘س ٌ ساࣿغرؔ (@AbbasRajput01) November 4, 2023
pic.twitter.com/b4uKe3i7rk
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)