किसी का सगा नहीं पाकिस्तान, बड़ा खुलासा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तोप के गोले RAF अक्रोटिरी बेस के जरिए इजरायल पहुंचाए गए हैं। दावा है कि दूसरे देशों के जरिए इजरायल को पाकिस्तान ने ये हथियार भिजवाए। इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है।

author-image
Sneha Singh
20 Nov 2023
New Update
pakistan 1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, हमेशा फिलिस्तीन (Palestine) का साथ देने वाले पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से इजरायल (Israel) को बम (bom) भिजवाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तोप के गोले RAF अक्रोटिरी बेस के जरिए इजरायल पहुंचाए गए हैं। दावा है कि दूसरे देशों के जरिए इजरायल को पाकिस्तान ने ये हथियार भिजवाए। इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है।