New Update
/anm-hindi/media/media_files/Q088rfjKMMpara9NHYpV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) की प्रोफेसर क्लॉडिया गोल्डिन (Claudia Goldin) को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2023 का नोबेल पुरस्कार दिया है। इसका ऐलान 9 अक्टूबर को ऐलान किया गया। गोल्डिन को यह पुरस्कार लेबर मार्केट में महिलाओं के योगदान को लेकर उनके व्यापक रिसर्च (extensive research) के आधार पर दिया गया है। गोल्डिन इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली तीसरी महिला हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)