New Update
/anm-hindi/media/media_files/1401OuMmkhMa30FStLZ8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस के क्रॉकस शहर में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बता दे 28 शव टॉयलेट में और 14 शव सीढ़ियों पर पाए गए। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हुए हॉल में धमाका किया और जमकर गोलियां बरसाई थीं। इस घटना में अब तक 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें से चार बंदूकधारी थे जो सीधे हमले में शामिल थे। हमले की जिम्मेदारी आईएस-खुरासान ने ली है।
Full version of the Moscow attack video pic.twitter.com/QDQ9urL0Mt
— What the media hides. (@narrative_hole) March 23, 2024