New Update
/anm-hindi/media/media_files/9Yl3UsXEGmqH7dPlZ4E2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : थाइलैंड के चियांग माई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक कनाडाई टूरिस्ट ने टेकऑफ से पहले विमान का इमरजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया। इसके चलते वहां पर हड़कंप मच गया और फ्लाइट की उड़ान में भी देरी हुई। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। कनाडाई यात्री को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, यात्री के वकील ने इसको लेकर अजीब दावा किया है। वकील का कहना है कि जब इस यात्री ने दरवाजा खोला तो वह मतिभ्रम का शिकार हो गया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)