New Update
/anm-hindi/media/media_files/aUlEFVgwcX6LkMms44RJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ईरान (Iran) की संसद ने एक विधेयक पारित किया है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब (Hijab) पहनने से इनकार करने वाली महिलाओं तथा उनका साथ देने वालों पर भारी जुर्माने (fines) का प्रावधान है। इसके अलावा उन कारोबारियों (businessmen) को भी दंड देने का प्रावधान है, जो हिजाब नहीं पहनीं महिलाओं को सामान बेचते हैं या अन्य प्रकार की सेवाएं देते हैं।