Israel-Hamas War: युद्ध से भारत को बड़ा फायदा!

अगर इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध खिंचता है तो वे कंपनियां (companies) फिलहाल इजरायल से अपना परिचालन भारत या अन्य देशों में शिफ्ट कर सकती हैं। जिससे भारत व पूर्वी यूरोप को विशेष तौर पर फायदा (benefit) हो सकता है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
big benefit

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हमास (Hamas) के हमले के बाद पश्चिमी एशिया में नया युद्ध शुरू हो गया है। अब इसका असर धीरे-धीरे फैलने लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल (Israel) में कई वैश्विक टेक कंपनियों के दफ्तर हैं और ताजे तनाव के बीच उनका परिचालन प्रभावित हो रहा है। अगर इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध खिंचता है तो वे कंपनियां (companies) फिलहाल इजरायल से अपना परिचालन भारत या अन्य देशों में शिफ्ट कर सकती हैं। जिससे भारत व पूर्वी यूरोप को विशेष तौर पर फायदा (benefit) हो सकता है।