/anm-hindi/media/media_files/57Dy5V8UrQ1u8DHZjT7M.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पाकिस्तान में मंगलवार जो हुआ पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को पैरामिलिट्री रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी पर लगाए गए निराधार आरोप के कारण माना जा रहा है। इमरान खान को घेर कर गर्दन पकड़ कर जेल वैन में घसीट लिया गया। इमरान खान के वकील को भी कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इमरान के एक वकील लगभग बेहोश नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है।
Lawyer of @ImranKhanPTI Barristor Gohar was manhandled inside Islamabad High Court. Look at his condition. pic.twitter.com/dKI1IKdG5z
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) May 9, 2023