New Update
/anm-hindi/media/media_files/YjOSy7jxgYVByfgqp38G.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने शनिवार को इजरायल के खिलाफ बड़ा आदेश दिया। आईसीजे ने इजराइल को गाजा के रफाह पर हमले को रोकने का आदेश दिया है। आईसीजे ने कहा कि इजरायल तत्काल प्रभाव से दक्षिण गाजा के शहर राफा में अपना सैन्य अभियान रोके।